Guru Tegh Bahadur Martyrdom Day: सिखों के नौवें गुरू से जुड़ी खास बातें | वनइंडिया हिंदी

2020-11-24 14

Today is Guru Tegh Bahadur's 345th Martyrdom Day. People across the country are paying homage to the great Sikh Guru who was an embodiment of humility and transcended all barriers of caste, creed, race, religion and gender. Guru Tegh Bahadur's Martyrdom Day is also observed as Shaheed Diwas every year on November 24.

सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर सिंह का आज शहीदी दिवस है. गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. पंजाब के अमृतसर में जन्में गुरु तेग बहादुर सिंह के पिता का नाम गुरु हरगोविंद सिंह था. उनके बचपन का नाम त्यागमल था. गुरु तेग बहादुर बचपन से ही संत, विचारवान, उदार प्रकृति, निर्भीक स्वभाव के थे. वह 24 नवंबर, 1675 को शहीद हुए थे. वहीं कुछ इतिहासकारों के मुताबिक वह 11 नवंबर को शहीद हुए थे.

#GuruTegBahadur #ShaheediDiwas #OneindiaHindi